स्वप्न शास्त्र-सपने मे अपने पूर्वजो का दिखना

इंसान जब रात्रि मे थकहार कर सोता है तो ना जाने कितने किस्से वह निद्रावस्था मे देखता है। कई बार थकान की वजह फिजूल के सपने आते है, तो कभी किसी तथ्य को उजागर करते सपने आते है। कई बार हम दिन रात किसी एक विषय मे चिंतन करते रहते है तो दिन भर के चिंतन का प्रभाव हमारे मानस-पट्टल पर उतर जाता है और विगड-तिगड कर रात्रि कालीन निद्रा मे प्रवेश कर जाता है। पर कई बार बिना सोचे भी हमे सपने आता है तो इसका कोई मतलब हमारी आनेवाली जीन्दगी से जुडा हुआ भी हो सकता है। इसी सपन विषय पर चर्चा करते हुए आज एक विषय-वस्तु हम लेते है जिसका सपने मे आने का क्या मतलब हो सकता है वह जानने की कोशिश करते है।

आजका सपन विचार पर चर्चा मे हम अपने पूर्वजो यानि जो हमारे अपने ( माता-पिता,दादा-दादी,नाना-नानी बंधु आदि ) जो इस संसार को अलविदा कह कर चले गए ( मृत्यु को प्राप्त ) उनका सपन मे किस स्थिति मे आने पर क्या मतलब होता है वह जानने के लिए इस ज्ञान-धारा मे गोता लगाते है—–

सपन मे पूर्वजो के द्वारा उपहार दिया जाना ———–

स्वप्न मे कोई पूर्वज हमे किसी वस्तु देते है तो समझ लीजीए आपके जीवन मे कोई नई खुशी आने वाली है। वह आपके लिए आने वाली खुशी की तरफ इशारा कर रहे है। वह कोई भी वस्तु दे जैसे फल,फूल, भोजन या अन्य वस्तु तो इसका अपना मतलब होता है। जैसे पूर्वज आपको फलो से भरा थाल भेट करे और आप शादी शुदा है पर संतान नही हुई है तो समझ लीजीए वह आपके लिए एक अच्छी संतान को आपकी झोली मे डाल रहे है। आपके पूर्वजो का आपको आशिर्वाद मिल रहाँ है कि आप अब माता-पिता बनने जा रहे हो। अगर संतान की कामना नही है तो वह फलो भरा थाल आप ले लेते है सपने मे तो समझ लीजीए आपके जीवन से परेशानिया खत्म होने वाली है या कम होने वाली है।

खुशियाँ आपका इंतजार कर रही है। इसका उल्टा अगर आपका पूर्वज आपसे कुछ मांग रहाँ है तो यह शुभ नही होगा। इसके दो अर्थ हो सकते है कि आपके पूर्वज आपके लिए परेशान है और आने वाली परेशानियो से आपको आगाह कर रहे है कि आने वाला समय कुछ मुश्किलो भरा दुख लेकर बितने वाला है और वह आपको इसकी सूचना पहुचा रहे है कि वक्त पर समभल जाओ आने वाली मुश्किलो से सामना करने की हिम्मत जुटाओ और उस मुश्वित से सामना करते हुए बाहर निकल जाओ मुश्वित के चंगुल से। सपने मे पूर्वजो का कुछ देना अतिशुभ और कुछ लेना या मांगना अशुभ होता है।

पूर्वज का आपसे मिलने आना ———-

आपके पूर्वज का आपसे मिलने आना इस बात का संकेत है कि आपके पूर्वज जिस भी लोक मे रहते है वह वहाँ से चल कर आपकी सही सलामती का हाल देखने आपसे मिलने घरती पर आए है और आपको वह सही सलामत स्थिति मे पा कर खुशी से वापस अपने लोक मे चले जाएंगे और जाते समय आपको आशिर्वाद प्रदान करके जाएगे। पूर्वजो से मिले इस आशिर्वाद से आपके जीवन मे खुशहाली आ पाएगी। आपके पूर्वजो की आत्मा को शांति मिल जाएगी। हो सकता है कि उनकी आत्मा बेचेन हो और इसी वजह वह अपने वंशधरो ( संतानो रिस्तेदारो ) से मिलने धरती पर आए, आपसे मिल कर उनकी आत्मा तृप्त हो जाए। बस इस लिए वह धरती पर आते है।

सपने मे खुद को गीरता देखे और पूर्वज आपको उठा लेवे ———–

आपको कोई ऐसा सपना आए कि आप कही ऊंचाई पर खडे है और अचानक ऊपर से नीचे गीरते है। खुद के सपने मे नीचे गीरता देखना दुखद है। यह आने वाले समय मे परेशानियो का सूचक है। अगर आप सपन मे खुद को गीरता देखे और साथ आप जब गीर रहे है तो आपके पूर्वज आपको पकड लेते है नीचे गीरने नही देते तो समझ जाईए कि आप पर मुश्वित आने वाली है मगर उससे बचाव का रास्ता निकल आएगा कोई आपकी मदद करने आएगा उस मुश्वित से बाहर निकालने के लिए।

विशेष ——–

जब हमे शुभ स्वप्न दिखे तो चिन्ता नही करे, पर बुरा स्वप्न दिख जाए तो सुबह उठ कर स्नान आदि क्रियाओ से निवृत हो कर पवित्र अवस्था मे बैठ कर अपने इष्ट का ध्यान लगाए उनसे आने वाली परेशानियो से बचाव करने की विनती करे उन्हे मन ही मन अपने देखे स्वप्न को सुना दीजीए या फिर मंदिर जाए वहाँ प्रशाद चढाए और प्रभु से आने वाले संकट मे रक्षा करने की प्रार्थना करे इससे आने वाली बडी मुश्वित मे सहारा मिलेगा आपको दुख की घडी मे मदद मिल जाएगी दुख से बाहर निकलने की।

Advertisement

2 विचार “स्वप्न शास्त्र-सपने मे अपने पूर्वजो का दिखना&rdquo पर;

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s