तुम आओ तो सरी ( काव्य रचना )

हम दिल की बात करे, पर तुम आओ तो सरी।

हम हालात बया तो करे, पर तुम आओ तो सरी।

मुद्दतो से बंद, पडी है दिल की जमीन, खोलेंगे हम सब राज, पर तुम आओ तो सरी।

सुनाएंगे सब हालात, बेकरार, सुनी पडी दिल की खिडकी खोलेगे सभी, पर तुम आओ तो सरी।

अहदे एतराम करेगे, पर तुम आओ तो सरी।

हम दिलकी बात करेगे, पर तुम आओ तो सरी।

चंद रोज पहले, देखा था जो इक ख्वाब हमने हकीकत मे लाएंगे इक रोज, पर तुम आओ तो सरी।

लौटा लाएंगे वो घडी, जिसमे रहती थी खुसियाँ सभी, पर तुम आओ तो सरी।

हम दिल की बात करेगे पर तुम आओ तो सरी।

निहारा करेंगे खुद से आईना अक्स उतार लाएगे अपना, पर तुम आओ तो सरी।

महकती सी जीन्दगी मे बहार लौटा लाएगे, पर तुम आओ तो सरी

तमन्नाओ की भरेगे हम उडान देखे जो कभी हसिन ख्वाब पुरा करने की आएगी घडी पर तुम आओ तो सरी।

हम जज्बातो की करेगे कदर हर मुलाकात का होगा हसिन हश्र, पर तुम आओ तो सरी।

हम दिल की बात करेगे, पर तुम आओ तो सरी।

बदलेगे सब हालात पर तुम आओ तो सरी। तुम आओ तो सरी।

जय श्री राम

चित्रा की कलम से

Advertisement

17 विचार “तुम आओ तो सरी ( काव्य रचना )&rdquo पर;

    1. गजल मे सरी का मतलब कि नायिका अपने नायक को अपने दिल का सारा हाल समझाने के लिए बुलावा भेजती है कि तुम आओ तो हम अपने हर हाल को किस कदर व्यान करेगे ये नायिका का अपना अंदाज है।यहाँ सरी शब्द चमत्कार उत्पन्न करता है। अगर सरी की जगह सही लिखा जाता तो इसमे इतना उठाव नही आता। हम जब कोई काव्य रचना करते है तो कोई ऐसा चमत्कारी शब्द का प्रयोग करते है जिससे उस काव्य मे आकर्षण पैदा होता है, जो सुनने और पढने मे बेहतरीन लगता है। इसी उद्देश्य से सही की जगह सरी लिखा है।

      Liked by 1 व्यक्ति

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s