जन्म-पत्रिका मे कई प्रकार के राज-योग बनते है जो जातक को ऐश्वर्य,मान सम्मान सब देते है। इन राज योगो मे से एक राज योग है। गज – केशरी योग गज केशरी रोज योग गुरु( बृहस्पति ) और चंद्र के योग से बनता है। इस मे जब कुंडली मे केंद्र या त्रिकोण भाव मे गुरु ( बृहस्पति और चंद्र एक साथ बैठे हो उन पर शुभ ग्रहो की दृष्टि पड रही हो कोई अशुभ ग्रह की उन पर दृष्टि सम्बन्ध ना बनता हो और बृहस्पति और चंद्र शुभ भाव से सम्बन्ध रखते हो और पूर्ण रुप से बलवान हो तभी यह राज योग यानि गज-केशरी राज योग पुरी तरह से अपना प्रभाव जातक को पहुंचा पाते है। गज का अर्थ हाथी और केशरी का तात्पर्य शेर है तो इस राज योग वाला जातक पुरी तरह से पावरफूल व्यक्ति होता है। ऐसे जातक के पास शेर जैसी पावर और हाथी जैसी भव्यता,शालिनता देखने को मिलती है।
जीनके गजकेशरी रोज योग होता है वह जातक ( व्यक्ति ) समाज मे बहुत सम्मानित हस्ति होता है उसे मान, सम्मान, उच्च-पद, धर्म वेता यानि धार्मिक कार्यो को करने मे अग्रीम होता है। ऐसा जातक समाज मे बहुत आदर प्राप्त करता है समाज मे ऐसे जातक अपना महत्वपूर्ण योग-दान देता है और समाज भी ऐसे जातको की बातो को मानता है। ऐसे जातक बहुत शालिन व्यक्तित्व के धनी होते है इनका नेचर शांत स्वभाव का होता है पर पुरी तरह से रोआव से भरा होता है। ऐसे व्यक्ति सबको यथा योग्य सम्मान देते है। धार्मिक कार्यो मे भड चड कर हिस्सा लेते है। समाज की मान मर्यादा का पुरा ध्यान रखते है। बडो को आदर करना छोटो मे प्यार बांटना और किसी गुनाहगार को उसकी गलतियो के प्रति सावधान करना इन का उद्देश्य होता है।

ऐसे व्यक्ति मे बृहस्पति और चंद्रमा के सभी गुण मौजुद होते है। सावधान कुछ लोग बेकार मे भ्रांति उत्पन्न करते है कि बृहस्पति और चंद्र आमने-सामने के भाव मे बैठे हो तो भी वे गजकेशरी योग बता देते है जी नही ऐसे योग गजकेशरी योग नही होता केवल जब बृहस्पति और चंद्र एक साथ एक ही राशि एक ही भाव मे पूरी पावर मे बैठते है बस तभी गजकेसरी योग का निर्माण होता है दृष्टि से यह योग नही बनता हाँ दृष्टि से शुभ फल कुछ मात्रा मे प्रदान कर सकते है पर रोजयोग नही बनाते। गजकेशरी राजयोग वाले व्यक्ति किसी का अपमान नही करते, कटुवाणी का प्रयोग नही करते, किसी के साथ दगा नही करते, किसी का अपमान नही करते। ऐसे लोग समाज के आदरणिय लोग होते है। ये समाज से पुरा आदर प्राप्त करते है। सबका यथायोग्य साथ देते है। समाज मे सुधार करने मे अपना कदम बढाते है।